किशनगंज में जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

किशनगंज,08जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी पंचायत उप निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को साइकिल यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा किशनगंज सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर समाहरणालय, धरमगंज चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड, डे मार्केट, बस स्टैंड होते हुए खगड़ा स्टेडियम पर जाकर संपन्न हुई।कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के आम नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना और लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता सुनिश्चित कराना था।
इस अवसर पर जदयू के कई प्रमुख नेताओं की भागीदारी रही। वरिष्ठ जदयू नेता कमाल अंजुम, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष कषनीवाल, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष मकसूद अंसारी अनवर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष महफूज हक, शमशाद आलम, बिक्की ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों के साथ लोगों से अपील की कि वे निर्वाचन में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मत का उपयोग करें।कार्यक्रम के समापन पर नेताओं ने कहा कि “लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक मतदान करेगा। जदयू का यह अभियान मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जारी रहेगा।”