राजनीति

मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त होगी जदयू: उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जनता दल (यू0) द्वारा नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नव-मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नए टीम के नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही सफलता के नए आयामों को स्थापित करने में सफल होगी। हमारे सामने 2024 की चुनौती है जिससे लड़ने के लिए पार्टी हर स्तर पर अपनी मजबूत तैयारी में जुटी हुई है और नए राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन उसी तैयारी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जद(यू0) का व्यापक रूप से पूरे देशभर में विस्तार होगा और हम भाजपा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को साकार करने में सफलता हासिल करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समेत सभी नव-मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाये दी है। साथ ही इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ के प्रति आभार प्रकट की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!