ताजा खबर

किशनगंज एवं अररिया में जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का संदेश

ऋषिकेश पांडे/संगठित प्रयास और अटूट संकल्प से साकार होगा ‘मिशन 225’ का लक्ष्य – उमेश सिंह कुशवाहा

अल्पसंख्यकों के कल्याण और उत्थान में नीतीश सरकार का कोई सानी नहीं – उमेश सिंह कुशवाहा

गुरुवार को किशनगंज एवं अररिया जिला में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने तमाम कार्यकर्ताओं से मिशन-225 को साकार करने हेतु संगठित होकर साझा प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने बूथ स्तर पर सामंजस्य और समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया और कहा कि पांचों दलों के कार्यकर्ता साथी बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर विपक्षी ताकतों को 2025 में परास्त करने का प्रण लें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 19 वर्षों के अपने कार्यकाल में न्याय के साथ विकास की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी तबकों का आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उन्नयन किया है। राजद के शासन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट महज 3.53 करोड़ था किन्तु आज वही बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक का आकार ले चुका है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, कब्रिस्तानों की घेराबंदी, तालिमी मरकज, मदरसों का समुचित विकास सहित अल्पसंख्यक वर्ग के व्यापक हितों में नीतीश सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण और उत्थान में श्री नीतीश कुमार ने जो अभूतपूर्व काम किया है, स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा दूसरा उदारहण मौजूद नहीं है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करने एवं भावी पीढ़ियों के सुनहरा और सुदृढ़ भविष्य निर्माण हेतु मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, मा0 श्री जीतन राम मांझी, मा0 श्री चिराग पासवान एवं मा0 श्री उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को और अधिक मजबूती देना है और ‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’ के संकल्प को पूरा करना है।
उक्त मौके पर भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के मा0 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई माननीय विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं वरीय नेतागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button