एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने एकजुटता का किया आह्वान
बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर विपक्षी दलों के हर मंसूबे को ध्वस्त करना है: उमेश सिंह कुशवाहा
मनीष कुमार कमलिया/बुधवार को बगहा एवं पश्चिमी चंपारण में आयोजित एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बंद मुट्ठी लाख की और खुल गई तो ख़ाक की इसलिए हमें बंद मुट्ठी की तरह अपनी एकजुटता को बरकरार रखना है और 2025 चुनाव में विपक्षी दलों के हर मंसूबे को ध्वस्त करना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तारीख है 15 है – जिसका अंतिम अंक 5 है। यह वर्ष है 2025 – जिसका अंतिम अंक 5 है। हमारा लक्ष्य है 225 – जिसका अंतिम अंक 5 है, हमारे गठबंधन में भी सहयोगी दलों की संख्या भी 5 है और अंक ज्योतिष के मुताबिक 5 अंक को हमेशा शुभ माना जाता है। हमें पूरा विश्वास है कि यह शुभ संयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जो विधानसभावार आंकड़े सामने आए उसके अनुसार बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 177 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली और विधानसभा उपचुनाव में भी सभी 4 सीटों पर एनडीए की ऐतिहासिक जीत हुई। यह इस बात का द्योतक है कि आम जनता का विश्वास हमारे साथ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है।
हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी अद्भुत कार्य-कुशलता से सुदूर गांवों और कस्बों तक सर्वांगीण विकास की किरणें पहुंचाई है। 19 वर्षों के शासन में समाज के हर वर्ग का शैक्षणिक, आर्थिक और समाजिक उत्थान हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की करिश्माई जोड़ी ‘आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार’ के निर्माण से पूरे मन से जुटी हुई है। हमें इस जोड़ी को और अधिक ताकत प्रदान करना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2025 चुनाव में 225 सीटों पर विजय का पताका लहराने के लिए अपने उत्साह और आत्मविश्वास को यूंही कायम रखना है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब एनडीए गठबंधन के सभी प्रदेश अध्यक्षगण तमाम जिलों में जाकर अपने तमाम कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे की एनडीए सरकार द्वारा जनता के व्यापक जनकल्याण की दिशा में 500 से अधिक योजनाओं का सुचारु रूप से संचालन हो रहा है। जिससे अंतिम पायदान में खड़े गरीब, वंचित और शोषित लोगों का जीवन अब बदहाली से खुशहाली की ओर बढ़ चुका है।
उक्त मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री जनक राम, मा0 मंत्री श्रीमती रेणु देवी, मा0 सांसद श्री संजय जायसवाल, मा0 सांसद श्री सुनील कुमार, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह सहित मा0 विधायकगण, मा0 विधानपार्षदगण एवं एनडीए के वरीय नेतागण मौजूद रहे।