ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
*जदयू नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह का पुतला फूंका:-*

गुड्डु कुमार सिंह-आरा में पूर्वी रेलवें क्रॉसिंग पर बने फ्लाई ओवर के लोकार्पण समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम के बैनर में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का तस्वीर नहीं लगाने एवम जदयू नेताओं के अनदेखी किए जाने पर छात्र जदयू ने अपना गुस्सा जाहिर किया एवम स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का पुतला फूंका।
इस दौरान छात्र जदयू जिलाध्यक्ष आजाद सिंह ने इस तरह आयोजित कार्यक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण एवम इसे गठबंधन धर्म और प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया।साथ ही कहा कि बिहार में मजबूती के साथ एनडीए सरकार होने के बाद ऐसी छोटी सोच अच्छी मानसिकता को नहीं दर्शाता है।आरा सांसद आर के सिंह को इसके लिए जवाब देना चाहिए साथ ही इस तरह की गलती दुबारा नहीं हो ताकि एनडीए कार्यकर्तायों में अच्छा संदेश जा सके।