किशनगंज : नाबालिग लड़की लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बुधवार को लड़की के पिता द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, 28 जून को नाबालिग लड़की इलाज के लिए एक जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ डॉक्टर के पास गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी देर तक इंतजार के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित पिता ने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस संभावित ठिकानों की तलाशी ले रही है और संबंधित व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है।