ताजा खबर

Java Programming:Concept and its Application का विमोचन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया गया ।

मनीष कुमार कमलिया/ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार, प्रचार्य डोरण्डा महाविद्यालय राजकुमार शर्मा, वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय द्वारा प्राध्यापक अंशुमन मिश्रा और प्राध्यापक अवधेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक Pratical Java Programming:Concept and its Application का विमोचन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया गया । इस पुस्तक का लाभ बी.एससी कम्प्यूटर साइंस, बी.सी.ए. एवं जावा पढ़ने वाले छात्रों को होगा। यह पुस्तक अमेजन (amazon) पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 18 डॉलर है और ई पत्रीका 90 रु में डाउनलोड कर सकते हैं। यह पुस्तक रांची विश्वविद्यालय और ऑटोनॉमस कॉलेज के बीसीए के सिलेबस के आधार पर लिखी गई है । यह बुक के ऑथर प्रो अवधेश कुमार द्वारा कहा गया कि यह बुक विद्यार्थियों की समस्या एवं जरुरत को देखते हुए लिखी गई है । विद्यार्थी इस ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी कीमत 3.25 डॉलर है । यह पुस्तक की डिमांड इंटरनेशनल सीड अमेजॉन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदी और पढ़ी जा सकती है। अभी तक 75 प्रति पुस्तक ई बुक के माध्यम से बिक चुकी है । प्रो अंशुमन मिश्रा, एम.सी.ए. में और प्रो अवधेश कुमार,बीसीए विभाग, डोरंडा महाविद्यालय में प्राध्यापक हैं।
वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय ने दोनों प्राध्यापकों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र हित में पुस्तक लिखने से उनकी पढ़ाई आसान होती है। अन्य शिक्षकों को भी छात्र हित में पुस्तकें लिखना चाहिए।

मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में बीएड के प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार, आराधना मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button