*जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटी*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 20 दिसम्बर :: आम जनता के जहन में यह बात घर कर गई है कि जनता पार्टी मृत्य प्राय हो गई है। लेकिन वास्तविकता यह नहीं है। वास्तविकता यह है कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने कई राज्यो में अपने प्रतिनिधि को चुनाव मैदान में उतारा था। यहाँ तक कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी 70 से अधिक उमीदवारों ने अपने भाग्य को आजमाया था। उक्त बातें आज युथ होस्टल, पटना में आयोजित एक बैठक में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बन्धु ने कही।
उन्होंने कहा कि जनता पार्टी, जिसका गठन लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने की थी और आज इस पार्टी से निकल कर लगभग 16 पार्टियाँ बनी और देश में चल रही है।
बन्धु ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूल पार्टी “जनता पार्टी” है और इस पार्टी का गठन जनता के प्रतिनिधत्व के लिए हुआ था। लोकनायक ने जिस उद्देश्य से पार्टी का गठन किया था उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर से पुनः काम शुरु करना है, ताकि लोकनायक की सपना को पूरा किया जा सके।
उक्त अवसर पर नैशाद खाँ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जनता पार्टी ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरवल विधानसभा से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने बाले प्रत्याशी मोहन कुमार को बिहार के प्रवक्ता और बाँकीपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाष चन्द्र शर्मा को आई टी सेल प्रभारी मनोनीत किया है।
उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव, राज कपूर प्रसाद यादव उर्फ राज किशोर यादवेन्दु ने भी अपना विचार रखा। बैठक में प्रबुध्य लोगों के अतिरिक्त पत्रकारों में जितेन्द्र कुमार सिन्हा (केवल सच), आलोक शर्मा (नवतपुर), मुकेश कुमार सिन्हा (पुनाईचक), ध्रुव कुमार (अध्यक्ष, IFWJ) एवं मधुकर जी (दानापुर) प्रमुख़ थे।
———-