ताजा खबर
जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजानिक सरस्वती पूजा समिति ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के द्वारा बलिगुमा मैदान में सरस्वती पूजा बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया ।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, य़ह पूजा 30 वर्षा से हो रहा है.. क्लब के सदस्य श्री नीरज सिंह के द्वारा पूजा की तैयारी की गई और सभी मेंबरों का योगदान पूजा मे रहा । क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी के उपस्थित मे पूजा को संपन्न किया गया । पूजा में दिलीप सिंह, संतोष तिवारी, आकाश, पिंटू, अनिल, सभी लोग उपस्थित थे ।