जमशेदपुर, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार द्वारा विधानसभा पटल में आवाज उठाए जाने पर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।..
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार द्वारा विधानसभा पटल में आवाज उठाए जाने पर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विधानसभा सत्र समाप्त होने के पश्चात अपने आवास पर आते ही उन्होंने बताया कि बहुत जल्द राजेंद्र उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर उच्च विद्यालय को प्रारंभ करने का भी आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिए है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि विधायक संजीव सरदार इसी तरह क्षेत्र के जनहित से संबंधित समस्याओं को उठाकर समाधान करने की पहल करेंगे। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि उन्हें धन्यवाद भी दिए हैं।
इस मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, राहुल प्रजापति राजू सहित कई लोगों उपस्थित थे।