राजनीति

शीघ्र सुधार लाने का दिया गया निर्देश : मंत्री, ग्रामीण विकास सिसवनिया पंचायत में WPU का किया गया उद्घाटन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बेतिया। आज दिनांक 23 दिसंबर 2023, दिन शनिवार को श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार का आगमन पश्चिम चम्पारण बेतिया में प्रातःकाल में हुआ जिनका अतिथि गृह परिसर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार आदि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जोरदार एवं गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सभागार में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गयी।

तत्पश्चात समाहरणालय स्थित सभागार में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक माननीय मंत्री ग्रामीण विकास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा की गई योजनाओं में प्रमुखतः मनरेगा, जल जीवन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण, जीविका से संबंधित योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि योजनाएं शामिल है।

समीक्षा के क्रम में जिन योजनाओं में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब सुधार करने की चेतावनी दी गई। कार्य में तेजी लाकर दी गयी लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग की अपील की गई।

मनरेगा की समीक्षा में प्राप्त शिकायत के आधार पर पाया गया कि समय पर कार्य एवं मजदूरी नहीं दी गई है। इसका कारण पूछते हुए अविलंब भुगतान नियमानुकूल करने की सलाह संबंधित पदाधिकारियों को मा.मंत्री द्वारा दी गई। जॉब कार्ड का आधार से सभी लाभुकों को जोड़ने का परामर्श दी गई।

आंगनबाड़ी भवन निर्माण की लक्ष्य के विरूद्ध कम कार्य किये जाने पर खेद प्रकट करते हुए आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जीविका भवन निर्माण आदि में कार्य लक्ष्य से कम पाये जाने पर अप्रसन्नता प्रकट की गई एवं जिला के प्रखंडों में आंगबाड़ी भवन निर्माण, जीविका भवन निर्माण, खेल मैदान पार्क निर्माण आदि कार्य में लक्ष्य के विरूद्ध कम कार्य होने पर यथाशीघ्र सुधार लाने का हिदायत दी गई। लोहिया स्वच्छ योजना का क्रियान्वयन में संतोषजनक सुधार न होने पर तुरंत सुधार लाने का निदेश दिया गया।

जिला में चलायी जा रही ग्रामीण आवास योजना के संचालन में लाभुकों को लंबित भुगतान का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि गांवों में जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाब व कुओं का निर्माण की सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, उसकी देखभाल, साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दी जाती है। सोखता का निर्माण भी करने का निर्देश दिया गया।

जीविका अंतर्गत जिला में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं सतत जीविकोपार्जन योजना, दीदी की रसोई आदि के संतोषजनक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता में प्रगति लाने का निर्देश दी गई।

अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जीविका दीदियां आदि को पुरस्कृत माननीय मंत्री के कर कमलो से की गई। अंत में सभागार में उपस्थित विभिन्न प्रखंडों से आये पदाधिकारियों व कर्मियों को बैठक में भाग लेने पर धन्यवाद किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा मंत्री महोदय को लोकप्रिय उपहार से सम्मानित किया गया।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए सहित जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

बैठक की समाप्ति उपरांत माननीय मंत्री के कर कमलो द्वारा लौरिया प्रखंड स्थित सिसवनिया पंचायत ग्राम विसुनपुरवा में डब्ल्यूपीयू के उद्घाटन किया गया। साथ ही जन सभा को संबोधित भी किया गया। प्रखंड स्थित जीविका का पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button