राज्य

जमशेदपुर, महिलाओं के आंतरिक खुशी और अतिरिक्त ऊर्जा के समावेश के लिए महिला समागम का आयोजन: डॉ परमार*

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, जिला परिषद क्षेत्र बागबेड़ा किताडीह में दो दिवसीय महिला समागम का उद्घाटन जिला पार्षद डॉ कविता परमार, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा, बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरपर्सन प्रभाकर राव, सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा के प्राचार्य श्री रंजय कुमार रॉय, गायत्री शक्ति पीठ गोलपहाड़ी की ट्रस्टी डालिया भट्टाचार्जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता पर पुष्पर्चन कर किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ परमार ने कहा कि महिलाओं की आंतरिक खुशी के लिए इस महिला समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है कि हरेक उम्र की महिलाएं शामिल हो सकती है। आज चम्मच गोली दौड़, सूई धागा दौड़, बिस्किट दौड़, बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़, बलून फोड़ तथा इन आउट गेम कराया गया। सभी खेलों में 12 प्रतिभागियों के लिए 5 राउंड खेल कराया गया। हरेक राउंड के फर्स्ट सेकंड, थर्ड का चयन किया गया। जिनका फाइनल राउंड कल कराया जाएगा। आज इन आउट गेम का फाइनल राउंड भी संपन्न हो गया जिसमें तापसी प्रथम, नेहा देवी द्वितीय और आदुरी बनर्जी तृतीय स्थान पर रहीं। कल फाइनल राउंड के साथ साथ हंडी फोड़, कुर्सी रेस तथा पासिंग द बॉल प्रतियोगिता कराया जाएगा। अरुणा मिश्रा ने कहा कि इस समागम में महिलाओं के इन खेलों के द्वारा समाज के सभी तबके की महिलाएं आगे आयेंगी। प्रभाकर राव जी ने कहा कि महिलाओं के जीवन की एकरसता को दूर करने के साथ स्वस्थ स्पर्द्धा का माहौल बना सकेगा। पहला दिन का कार्यक्रम राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन के पास समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक हुआ। समापन समारोह 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता में चयनित 30 प्रथम, द्वितीय, तृतीय को 28 दिसंबर को समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में अतिथि परिचय रंजय कुमार रॉय तथा संचालन रिंकी देवी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!