रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करना रांची नगर निगम की प्राथमिकता है इस निमित्त रांची नगर निगम द्वारा लालपुर कोकर मार्ग के सब्जी एवं मांस मछली के फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने हेतु डिस्टलरी वेंडर मार्केट का निर्माण कराया गया।…

गुड्डी साव:- प्रथम चरण में नवनिर्मित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में मांस मछली के फुटपाथ विक्रेताओं को स्थल निर्धारित करने हेतु लॉटरी किया गया था जिसके उपरांत 74 दुकानों को नवनिर्मित मार्केट में स्थल निर्धारित कर दिया गया कल नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार सभी दुकानों को डिस्टलरी वेंडर मार्केट में शिफ्ट कर व्यवस्थित किया गया तत्पश्चात पुराने स्थल में साफ सफाई एवं समतलीकरण कार्य किया गया इस दौरान पुराने स्थल पर बने विभिन्न अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया बता दें कि रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम के द्वारा सभी मांस मछली विक्रेताओं को अपने-अपने आवंटित स्थलों में शिफ्ट होने के दरमियान अनाउंसमेंट भी कराया गया था रांची नगर निगम द्वारा सभी दुकानदारों को मार्केट में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि भविष्य में कोई भी दुकानदार पुराने स्थल पर अपनी दुकान ना लगाएं तथा ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी