किशनगंज : जिला के लिये 6 विधानसभा क्षेत्र का होना अति आवश्यक: मो० कलीमुद्दीन

लोक जन शक्ति पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ने किशनगंज जिला में 6 विधानसभा क्षेत्र की मांग की।
किशनगंज, 05 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व वरिष्ठ नेता सह वर्तमान किशनगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो० कलीमुद्दीन ने शुक्रवार एक विशेष वार्ता के दौरान अखबार के माध्यम से बिहार सरकार से मांग किया है कि किशनगंज जिला में 6 विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला के विकास के लिए 6 विधानसभा क्षेत्र का होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में चार विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें, किशनगंज, पोठिया, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, और कोचाधामन हैं। लिहाजा इनमें अगर परिसीमन करके दो विधानसभा क्षेत्र को बढा दिया जाये तो किशनगंज जिला के हित में बेहतर होगा। जैसे किशनगंज प्रखंड के 6 पंचायत एवम किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र को मिलाकर एक विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए और पोठिया को एक अलग विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए इसी प्रकार बहादुरगंज नगर पंचायत एवम बहादुरगंज प्रखंड के सभी पंचायतो को मिलाकर एक अलग विधानसभा क्षेत्र और टेढ़ागाछ प्रखंड को एक अलग विधान सभा क्षेत्र बनाया जाए।
मो० कलीमुद्दीन ने कहा कि किशनगंज प्रखंड के जिन 6 पंचायत बेलवा, गाछपाड़ा, चकला, महिनगांव, पिछला एवं दौला पंचायतो को कोचाधामन विधान सभा से हटा कर किशनगंज में जोड़ा जाए और किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के 34 वार्ड को मिलाकर एक अलग विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सकता है। इसी प्रकार बहादुरगंज नगर एंव पंचायतों को मिलाकर एक अलग और टेढ़ागाछ प्रखंड को एक अलग विधान सभा क्षेत्र बनाया जा सकता है। इस प्रकार 6 विधान सभा क्षेत्र बनाने की यहाँ गुंजाईश है। उन्होंने कहा कि किशनगंज से सटे बंगाल के विधान सभा क्षेत्रों में सवा लाख से डेढ़ लाख मतदाताओं पर विधान सभा क्षेत्र है जबकि किशनगंज जिला के विधान सभा क्षेत्रों में लगभग ढाई से तीन लाख मतदाता हैं और यहाँ विधान सभा क्षेत्र की दुरी लगभग 60 से अधिक किलोमीटर तक है जो न्याय संगत नहीं है। जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है और विकास भी बाधित होता है।
उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला हर क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार है अगर 6 विधानसभा क्षेत्र हो जाते हैं तो जिले को अधिक फंड मिलेंगे और इसका विकास होगा। एक प्रश्न के उत्तर में मो० कलीमुद्दीन ने कहा कि किशनगंज नगर परिषद की सभी सड़कों का जीर्णोधार होगा। साथ ही उन्होंने किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्याओ को लेकर किशनगंज के सभी व्यवसायियों से अपील किया है कि अपनी दुकान, मार्केट एवम व्यवसायिक स्थलों में पार्किंग की व्यवस्था करें और जाम से निजात दिलाने में किशनगंज नगर परिषद को अपना सहयोग दें।