फिल्मी दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
*आमंत्रण पत्र*
सेवा में
श्रीमान संपादक/ब्यूरो चीफ
विषय : भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का गाना “लियादी एगो मेक्सी” के लॉन्च में प्रेस प्रतिनिधि व छायाकार भेजने के संबंध में।
महोदय, दिनांक 15 जून 2023 को भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का गाना “लियादी एगो मेक्सी” का लॉन्च एलिना रिसॉर्ट, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के ऊपर तल पर, बुद्ध स्मृति पार्क के सामने, फ्रेजर रोड पटना में दोपहर बाद 03:30 बजे से आयोजित है।
अत: आपसे आग्रह है कि इस कार्यक्रम में अपने प्रेस प्रतिनिधि व छायाकार भेजने की कृपा करें।
कार्यक्रम विवरण
गाना “लियादी एगो मेक्सी” लॉन्च
दिनांक : 15 जून 2023
समय : दोपहर बाद 03:30 बजे
स्थान : एलिना रिसॉर्ट, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के ऊपर तल पर, बुद्ध स्मृति पार्क के सामने, फ्रेजर रोड पटना