किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान तेज

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल थाना पुलिस और आरपीएफ द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। रविवार शाम और सोमवार सुबह दोनों समय प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर एच.के. शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, रेल पटरियों और विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में तलाशी की गई। टीम ने संदिग्ध वस्तुओं की जांच के साथ यात्रियों से सतर्क रहने की अपील भी की। स्टेशन से लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को अनजान व्यक्तियों से पेय पदार्थ या खाद्य सामग्री न लेने और यात्रा के दौरान चौकस रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि नशा खुरानी जैसे अपराधों से बचा जा सके।

रेल पुलिस का कहना है कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!