किशनगंज में सुरक्षा को लेकर बैंकों में चला जांच अभियान
एसपी सागर कुमार के निर्देश पर बैंकिंग व वित्तीय प्रतिष्ठानों की गहन जांच, संदिग्धों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

किशनगंज,01अगस्त(के.स.)। जिले में बैंकिंग सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंकों, वित्तीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।
किशनगंज पुलिस ने बैंक परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली गई और बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का आदेश दिया गया।
बैंक गार्ड को सख्त निर्देश दिए गए कि आने वाले ग्राहकों के कागजात की जांच करें और संदिग्ध लगने पर पहचान पत्र देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैंकों के आसपास भटकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में यह सुरक्षा अभियान चलाया गया। साथ ही सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट और अररिया सीमा से लगने वाले अन्य चेक पोस्टों पर भी वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान वाहनों को रोककर डिक्की और अन्य हिस्सों की तलाशी ली गई।
पुलिस ने बताया कि बैंक सुरक्षा और वाहन जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह