किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन
किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। उक्त योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षका कविता साहा ने विभिन्न क्रिया सहित योगाभ्यास करायें। उन्होंने विभिन्न योगाभ्यास के दौरान योग के लाभ पर भी प्रकाश दिया। इस योगा अभ्यास कार्यक्रम में मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वंय सेवक उपस्थित हुए।