ठाकुरगंज : कन्हैयाजी में तीन प्राचीन काल की भगवान की मूर्तियां मिली
ग्रामीणों के अनुसार मूर्तियां प्राचीन काल की है जो भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी एवं गरुढ़ देव की बताई जा रही है
किशनगंज, 21 जून (के.स.)। फरीद अहमद, भारत नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के कन्हैयाजी स्थित गांव में जमीन की खुदाई के दौरान भगवान की तीन प्राचीन मूर्तियां मिली है। मूर्तियां मंगलवार रात को मिली जिसके बाद खबर हवा की तरह इलाके में फैल गई और मूर्तियां देखने के लिए दूर-दराज के गांव से लोग कन्हैयाजी पहुंचने लगे और श्रद्धालु दर्शन के लिए कन्हैयाजी पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर कन्हैयाजी में स्थित ऐतिहासिक टीले (पुरातात्विक विभाग द्वारा संरक्षित टीले) पर बने मंदिर में सुरक्षित रखवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस खेत से मूर्तियां मिली है वह खेत किसी हमीद नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है जो डुमरिया पंचायत के खूनियाभिट्टा निवासी है। ग्रामीण सुरेश प्रसाद साह सहित अन्य ग्रामीणों के अनुसार मूर्तियां प्राचीन काल की है जो भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी एवं गरुढ़ देव की बताई जा रही है। मूर्तियों को देखने के लिए आए हुए लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मूर्तियों को अपने कब्जे में लेने का भरपूर प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मूर्तियों को देने से साफ मना कर दिया और मूर्तियों को मंदिर में सुरक्षित रखवा दिया है। डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिन्हा का कहना है कि यह इलाका महाभारत कालीन इतिहास से जुड़ा हुआ है। पुरातत्व विभाग द्वारा कन्हैयाजी का ऐतिहासिक टीला को संरक्षित भी किया गया है। आगे उन्होंने राज्य सरकार से उक्त स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है। बुधवार को अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत पुलिस बल के साथ तीनों मूर्तियों कन्हैयाजी से लाकर पौआखाली थाना परिसर में स्थित मंदिर में सुरक्षित रखा गया। अंचल अधिकारी ओम प्रकाश का कहना है कि वरीय अधिकारी जो भी आदेश देंगे पालन किया जाएगा। मूर्तियां के बारे में पुरातत्व विभाग के जांच के बाद ही पता चल पाएगा की मूर्तियां कितनी पुरानी है और किस चीज की बनी है।