देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़…

मुजफ्फरपुर-पॉल्ट्री फार्म से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त एक देसी पिस्टल और चार गोली भी बरामद बोचहां के सारनाथी गांव में छापेमारी…।

किशनगंज:-प्रखंड क्षेत्र में वसंतोत्सव की धूम है।खासकर विद्यार्थी वर्ग काफी उत्साहित है।इसे लेकर प्रखंड के रुहीया, बड़ीजान, बुआलदाह, कमलपुर, भवानीगंज, शाहपुर, मौधो, हल्दीखोड़ा, चरघरिया, कन्हैयाबाड़ी, बलिया,अंधासूर, बिशनपुर,गरगांव, बूढ़ीमारी, धनपुरा, बीरपुर, असूरा, बस्ताकोला, डेरामारी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पूजा समितियों के द्वारा झांकियां सजाकर पीले वस्त्रों में माता सरस्वती की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई।बुधवार को विद्यार्थियों एवं कला क्षेत्र से जुड़े लोगों ने विद्यादायिनी मां सरस्वती की वंदना व पूजन कर मां से आशीर्वाद लिया।वहीं पूजा पंडालों में माता सरस्वती की आराधना के गीत भजन और धुनें बजाई गई। 

 

  • बगहा-215 बोतल नेपाली शराब जब्त,2 गिरफ्तार लौकरिया पुलिस ने पाया पुल के पास की कार्रवाई एसएचओ सुनील कुमार ने दी जानकारी…।
  • शेखपुरा:-बरबीघा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के नसीबचक मोहल्ले के भव्य मंदिर में भगवान शिव,देवी पार्वती व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित हवन यज्ञ व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
  • गया-भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद,एक गिरफ्तार 10 डेटोनेटर,10 सुपर जेल,2 राइफल,एक केन,22 किलो गांजा बरामद बाराचट्टी के तेतरिया में छापेमारी…।
  • जमुई-20 वर्षीय युवक डिंपल का मिला शव खैरा के नारियाना पुल के पास से शव बरामद प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या की आशंका…।
  • रोहतास-ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत दिनारा थानाक्षेत्र के नौवा मोड के पास हादसा…।
  • पटना-मुख्य सचिव की NDC अधिकारियों के साथ बैठक सेना और वायु सेना के कई आलाधिकारी मौजूद बिहार के कई विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद…।
  • पटना-कारगिल चौक पर छात्र RJD का विरोध प्रदर्शन आम बजट के विरोध में केंद्र सरकार का फूंका पुतला…।
  • गया-बोधगया में बौद्ध महोत्सव- 2017 अंतर बौद्ध सेमिनार का आयोजन मगध कमिशनर ने सेमिनार का किया उद्घाटन…।
  • पटना:-बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं रही है कि विवादों के घेरों में नहीं आया हो।हर परीक्षा किसी न किसी रूप में विवादित हो जाती है।इस मामले में आयोग का रिकार्ड बहुत खराब रहा है।इस बार भी एेसा ही हुआ है,पहले से ही प्रश्नपत्र लीक और आंसर शीट व्हाट्सएप पर वायरल,परीक्षा मे हू-ब-हू वही प्रश्न।
  • पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दो महीनों से जारी चुनावी शोरगुल आज थम जाएगा।इन दोनों राज्यों में शनिवार को वोटिंग होनी है और उससे 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद हो जाता है।
  • गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1642 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे,कांग्रेस जहां 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,वहीं बीजेपी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।इनके पहली बार राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरी आप आदमी पार्टी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
  • कश्मीर:-13 डिग्री के साथ लेह हुआ ठंडा।
    गुलमर्ग:-स्नो फेस्टिवल की हुई शुरुआत।
    दिल्ली:-आज ई अहमद के निधन की वजह से संसद में नहीं होगा कोई काम काज।
    दिल्ली:-इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा ऐलान। 3 लाख की आमदनी पर कोई टेक्स नहीं।टेक्स चोरो का हरजाना ईमानदार नहीं भुगतेगा-जेटली।
    दिल्ली:-बजट: रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का फंड।
    दिल्ली: बजट: नेशनल हाईवे के लिए 64 हजार करोड़।
    दिल्ली: बजट: बैंको के रेकेपिटलाइजेशन के लिए 10 हजार करोड़।
    दिल्ली: चंडीगढ़ और हरयाणा के 8 जिले मिटटी के तेल फ्री बनाये जायेंगे।
    दिल्ली: बुजुर्गों के लिए हेल्थ स्मार्ट कार्ड योजना।
    दिल्ली:बजट: सस्ते घर की स्कीम में बदलाव। घर के लिए कैपिटल गेइन टेक्स घटाया गया।
    दिल्ली: बजट: गांव् के घरों के लिए 32 हजार करोड़।
    उत्तराखण्ड: बीजेपी के 17 नेता पार्टी से निष्काषित किये गए।
    दिल्ली: आज से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू।
    दिल्ली: अब 2000 तक केश चंदा ले पाएंगी राजनीतिक पार्टियां।
    दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 3 फरवरी को होगी चर्चा
    दिल्ली: आज LG के अधिकारों पर SC में होगी सुनवाई।
    दिल्ली: जून-जुलाई में पीएम मोदी रशिया इझराएल के प्रवास पर जायेंगे।
    दिल्ली: 5 फरवरी से मुग़ल गार्डन आम जनता के लिए खुलेगा।
    दिल्ली: कनॉट प्लेस में ईमारत की छत गिरी।
    दिल्ली: ओखला में फैक्ट्री से चोरी, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
    जालोन: व्यापारी से बन्दुक की नॉक पर पैसे और जेवरात की लुंट।
    कोरापुट: नक्सली हमले में 7 जवान हुए शहीद।
    यूपी: आज मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव कि 3 चुनावी सभा।
    आज शाम पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार थम जायेगा। 4 फरवरी को होगा मतदान।
    कानपूर:-निर्माणाधीन ईमारत के गिरने से 8 लोगों की मौत। 50 से अधिक लोग घायल।रेस्क्यू जारी।
    पंजाब:-आज लांबी में राहुल गांधी की चुनाव सभा।
    पंजाब:-आज लुधियाना में अरविन्द केजरीवाल की रैली।
    आज हाथरस और बुलंद शहर में मायावती करेंगी रैली।
    राजस्थान:-जयपुर, अलवर, जैसे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जायेगा।
    बंगलुरु:-इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर भारत ने किया कब्ज़ा।गेंदबाज चहल और बुमराह की शानदार गेंदबाजी।

    अहमदाबाद:-नरोडा GIDC के सर्वोदय प्लाईवुड के गोदाम में आग। 8 फायर फाइटर मौके पर।
    अहमदाबाद:-नवरंगपुरा स्वस्तिक सोसाइटी में मालती बहन पारेख नाम के बुजुर्ग की हत्या।पुलिस मौके पर।
    अहमदाबाद: मुख्य माहिती कमिश्नर की जगह भरने के लिए हाइकोर्ट में रिट दायर की गई।
    अहमदाबाद:खानपुर धवलगिरी फ्लेट की 7 वी मंझिल पर आग। कोई जानहानि नहीं।
    अहमदाबाद:-घोड़ासर में चाय पानी के 50 रु लेते हुए ट्रैफिक ASI को एसीबी ने गिरफ्तार किया।
    अहमदाबाद:-रायखड़ में दो बुटलेगर बहनों ने 3 लोकरक्षक जवानों को पीटा।
    अहमदाबाद:-अब से नो पार्किंग में वाहन रखने पर 500% से ज्यादा टोइंग चार्ज वसूल किया जायेगा।
    अहमदाबाद:-आज युवा शक्ति संगठन द्वारा प्राइवेट ट्यूशन क्लासिस चला रहे शिक्षकों के खिलाफ वस्त्रापुर शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र देने का कार्यक्रम।
    अहमदाबाद:-270 करोड़ ड्रग्स मामले के आरोपी विकी गोस्वामी समेत 3 को यूएस पुलिस ने किया केन्या से गिरफ्तार।
    बड़ोदा:-पारुल यूनि. आईटी सर्वे मामले। 20 करोड़ की बेनाम आवक मिली।
    सूरत:-बीजेपी की रैली पर हुए हमले मामले 18 पाटीदारों को हिरासत में लिया गया।
    सूरत:-आज हार्दिक पटेल विजय मंगुकिया की लेंगे मुलाकात।
    सूरत:-क्राइम ब्रांच में हाजिर न रहने की हार्दिक पटेल की याचिका को क्राइम ब्रांच ने लेने से किया इनकार।
    भरूच:-दहेज़ में लगी भीषण आग 33 घंटे के बाद काबू में।
    जमकंडोरना:-आज सीएम रुपाणी जमकंडोरना के दौरे पर।
    राजकोट:-बड़ोदा और राजकोट के तहत राजकोट में नई एम्स बनने की संभावना।
    राजकोट:-बिग बाजार के पास लड़की ने बुजुर्ग महिला को चाकू के घाव मारे।लड़की ने एपार्टमेंट से छलांग लगाने की कोशिश की।फायर विभाग ने लड़की को बचाया।
    करमदीया:-वीर जवान देवाभाई की आन बान शान के साथ हुई बिदाई।जवान की अंतिम क्रिया में भावनगर जिले से 1 केंद्रीय मंत्री और 2 राज्यकक्षा के मंत्री शहर के पास उपस्थित होते हुए भी अंतिमविधि में शामिल न होने पर नेताओ के प्रति लोगों में उठे कई सवाल।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!