तरारी:-सडक दुर्घटना में मासूम की मौंत, सडंक जाम।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के समीप स्टेट हाईवे-102 पर बेलगाम ट्रक ने मासूम कों रौंद दिया। इस दुर्घटना में 07 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई,। करमुरी गॉवं निवासी कंतु कुमार सिह की 07 वर्षीय बच्ची चुनमुना कुमारी अपने खलिहान से घर लौट रही थी की विपरित दिशा मोपती की ओर से बेलगाम तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मासूम चुनमुना को रौंद फरार हो गया। जिससे मासूम चुनमुना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना के तुरन्त बाद ही ग्रामीणों ने सडक जाम कर दिया ।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिकरहटा थाना की पुलिस को दि गई सूचना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए ट्रक को खदेड कर सिकरौल से जब्त कर लिया । जब्कि चालक व सह चालक ट्रक छोड फरार हो गये। घटना पर पहुँचे सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के घटों मशक्त के बाद ग्रामीणों द्वारा सडक जाम हटाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया।
घटना के बाद मृत्क चुनमुना की माँ कांति देवी , बहन मंचन ,आंचल ,मालती ,और भाई अभिनन्दन का रो रोकर बुरा हाल है।मृत्क चुनमुना के दादा जय कुमार सिंह ने बताया की मृतक के पिता दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते है।
घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे तरारी मध्य के जिला पार्षद गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह व कुरमुरी पंचायत के मुखिया गौरी शंकर सिंह ,पंचायत समिति सदस्य लव कुमार टुटू ने मृत्क के परिजनों से मिल संवेदंना व्यक्त करते हुए सरकारी प्रवधान के अनुसार मुआबजा दिलाने का अश्वासन दिया।