बच्चों को दी गई कुपोषण के समाधान की जानकारी।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी माह के दूसरे शनिवार को कुपोषण से होने वाली परेशानियां एवं उसके समाधान के सन्दर्भ में बच्चों को जानकारी दी गई। इसमें कुपोषण के लक्षण और इसके बचाव संबंधित सतर्कता के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के लिए चयनित सभी फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों ने अपने अपने विद्यालयों में बच्चों को बताया कि कुपोषण से बचने के लिए पोषक तत्वों से युक्त संतुलित भोजन का सेवन आवश्यक है। इसलिए किस भोजन में कौन से पोषक तत्व मौजूद हैं इसकी जानकारी का होना जरूरी है। जब किसी को लंबे समय तक पोषक तत्वों से युक्त भोजन नहीं मिलता है तो कुपोषण की स्थिति पैदा होती है। कुपोषण से बचाव के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसकी भी जानकारी सबको होनी चाहिए। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सुरक्षित शनिवार के तहत संचालित गतिविधियों का डाटा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना है ।