प्रमुख खबरें

राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के ‘फायर टेक्नोलाजी एण्ड सेफ्टी’’ शाखा के छात्र/छात्राओं के नियोजन हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार के राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के 2025 बैच के ‘‘फायर टेक्नोलाजी एण्ड सेफ्टी’’ शाखा के छात्र/छात्राओं के नियोजन हेतु देश की अग्रणी आटोमोबाइल निर्माता कम्पनी, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा दिनांक-06.06.2025 को तारामंडल, पटना में साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के अन्तर्गत प्री-प्लेसमेंट वार्ता, प्रोफाइल शार्टलिस्टिंग एवं आनलाईन टेस्ट संचालित किया जा चुका है। साक्षात्कार में छात्र/छात्राओं को जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद के लिए चयन किया जायेगा तथा चयनित छात्र/छात्राओं को कम्पनी द्वारा प्रथम वर्ष में रु० 4.75 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज दिया जायेगा, जो दूसरे वर्ष में बढ़कर रु० 5.25 लाख प्रतिवर्ष हो जायेगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आई०आई०टी० पटना के सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा किया जा रहा है। विभाग बिहार के पोलिटेकनिक छात्र/छात्राओं को बेहतर कैरियर अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!