ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वार्ड सदस्य ने एल एस के साथ मिलकर की पोशाक राशि का किया गया वितरण ।।…

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी (भोजपुर)। प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय अन्तर्गत आँगनबाडी केन्द्र संख्या 67 पर सरकारी फरमान की धज्जियाँ उडाते हुए एवं आदर्श आचार संहिता का खुलेआम

उल्लंघन करते हुए बराप पंचायत के बराप वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्या सह पोषाहार अध्यक्ष धनमुखी देवी के द्वारा सेविका आशा सिन्हा के साथ मिलकर महिला पर्यवक्षिका ललिता कुमारी के उपस्थिति मे पोशाक राशि का वितरण किया गया।बताया जा रहा है कि सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद के निलंबन से महिला पर्यवक्षिका और सेविका द्वारा मनमानी शुरू कर दी गई है। जबकि सरकार द्वारा जारी आदर्श अचार संहिता के पत्र से साफ तौर पर स्पष्ट लिखा गया है कि किसी भी तरह के भुगतान की राशि आचार संहिता के दौरान नही की जायेगी।ऐसे मे महिला पर्यवक्षिका और वार्ड सदस्या तथा सेविका द्वारा सरकारी नियमो को अनदेखा कर पोशाक राशि का वितरण करना और कराना सुशासन की सरकार पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।सीडीपीओ का निलंबन भी ऐसी ही कुछ षड्यंत्र के द्वारा की गई है।अगर मामले की पुरी तरह से जाँच की जाये तो सच कुछ और ही उजागर होगा।सुशासन की सरकार मे निर्दोष को दोषी और दोषियों को निर्दोष साबित किया जाना आम बात हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!