ब्रेकिंग न्यूज़

जिसका अतीत गौरवशाली रहा हो, जिसने दुनिया में शिक्षा का अलख जगाया हो, समावेशी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद जिला नालंदा में.

“ललन कुमार”

जिसका अतीत गौरवशाली रहा हो, जिसने दुनिया में शिक्षा का अलख जगाया हो, समावेशी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद जिला नालंदा में. -दनियांवा इस्लामपुर SH4 रोड निर्माण से जनता स्तब्ध है. रोड निर्माण में संवेदक एवं एसडीओ पथ निर्माण के काली करतूत देख लीजिए एक तरफ से रोड का निर्माण हो रहा है दूसरे तरफ से यह रोड उखाड़ रहा है. कार्यस्थल पर कनीय अभियंता की उपस्थिति नहीं रहते है. सड़क के अनूठे ‘क्वालिटी चेक’ के परिणाम देख हम सभी स्तब्ध, आश्चर्यचकित और भयभीत है. जनता की मेहनत से गाड़ी कमाई के पैसे की ऐसी बर्बादी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. मेरी पथ निर्माण मंत्री तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार से विनती है कि सड़क को बनाने वाले ठेकेदार एवं अभियंताओं पर गंभीर कार्यवाही सुनिश्चित करें. जनता के द्वारा मेहनत से कमाई गई राशि का दुरुपयोग ना हो.” भयंकर भ्रष्टाचार जनता लाचार”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!