अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : चोरी की कार बताकर कस्टम ऑफिसर ने किया गिरफ्तार खूंटी के 8 लोग नेपाल पुलिस की हिरासत में..

रांची/ओमप्रकाश, खूंटी के आठ युवक नेपाल में फंसे हुए हैं।उनमें से दो को नेपाल पुलिस ने चोरी की कार मैं घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आठों युवक दो कारों से नेपाल गए थे।सभी युवक सात नवम्बर को नेपाल घूमने गये थे।परिजनों को बताया कि बच्चों ने मोबाइल मैप की मदद से जिस रूट से नेपाल में प्रवेश किया, वहां कोई चेक पोस्ट नहीं थी।इसके कारण वे परमिट नहीं बनवा सके।काठमांडू के कोटेश्वर थाना पुलिस ने परमिट न होने के कारण उन्हें रोका।एक कार को चोरी की बताते हुए राहुल साहू और शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही दोनों कारों (जेएच 1 बीटी 1837) तथा (जेएच 01 डीसी 0214) को जब्त कर लिया।

छोड़ने की एवज में ऑफिसर मांग रहे 450000 रुपए

युवकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संबंधियों को सूचना दी कि नेपाल के कस्टम ऑफिसर दोनों को छोड़ने के एवज में चार लाख 50 हजार रुपये जमा करने कह रहे हैं।

सचिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद दानिश, धीरज कुमार और विशाल कुमार अभी भी नेपाल में ही फंसे हुए हैं।परेशान परिजनों रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है उन्होंने  राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।मीडिया में खबर आने के बाद तुरंत ही इसका असर दिखने लगा।अब खूंटी के वे 8 लोग रिहा होने जा रहे हैं जो नेपाल पुलिस की गिरफ्त में फंसे हुए थे।नेपाल में फंसे खूँटी के युवकों को कल सुबह नेपाल पुलिस के द्वारा गाड़ी सहित छोड़ा जाएगा।वे सभी लोग अपनी गाड़ी से ही अपने घर लौटेंगे।युवकों को रिहा करने में राँची में रह रहे नेपाल मूल के युवा किशन सिंघम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हमारी बातचीत में सिंघम ने बताया जब उन्होंने खबरें मीडिया पर देखी तो उन्होंने खूंटी के कुल 8 युवकों के घर वालों से संपर्क किया संपर्क के पश्चात उसका व्हाट्सएप नंबर प्राप्त हुआ।नंबर के माध्यम से सिंघम ने उन लड़कों को संपर्क कर उनके मामले को समझा उनकी आपबीती सुनकर सिंघम को लगा कि यह सच बोल रहे हैं और इनकी मदद की जानी चाहिए फिर उन्होंने नेपाल के किसी वरीय पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर खूंटी के आठों युवकों के बारे में अवगत कराया जो घटना उनके साथ घटी थी फिर सारे दस्तावेज उनको सौंपी गई उसके बाद मामले की जांच करते हुए उन्हें 98 हजार रुपए नेपाल की करेंसी और भारत में करीब इसका मूल्य लगभग ₹60000 होती है पेनाल्टी लगी।सिंघम की मेहनत रंग लाई और नेपाल पुलिस ने आज सभी युवकों को छोड़ने का आदेश दिया है।सभी युवक कल सुबह काठमांडू से अपने वाहन से लौटेंगे।सिंघम मूल रूप से रांची के हरमू के रहने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button