किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: क्राइम मीटिंग में एसपी ने की समीक्षा, बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत — लापरवाह अनुसंधानकर्ताओं का वेतन रोका गया

किशनगंज,15जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की अध्यक्षता में एक विस्तृत क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। तीन घंटे तक चली इस बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों और सर्किल निरीक्षकों के साथ कांडों की गहन समीक्षा की गई।

बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र, लापरवाहों पर कार्रवाई

समीक्षा के दौरान जिन थानों ने मामलों के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया, उनके थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किशनगंज सदर थाना निष्पादन में प्रथम स्थान पर रहा, जबकि कोचाधामन थाना दूसरे और गलगलिया थाना तीसरे स्थान पर रहा। वहीं अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पांच अनुसंधानकर्ताओं का वेतन रोकने का निर्णय एसपी ने लिया।

एसपी ने दिए सख्त निर्देश

मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार ने थानावार दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और लंबित मामलों पर नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि:

  • प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही न बरती जाए।
  • अनुसंधान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए।
  • वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाई जाए।
  • न्यायालय से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए।
  • हर चेक पोस्ट पर प्रतिदिन वाहन जांच की जाए।

उपस्थित अधिकारीगण

इस महत्वपूर्ण बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!