किशनगंज : खनन विभाग की कार्रवाई में तीन ओवरलोड ट्रक जप्त, पौआखाली थाना को सुपुर्द।
किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भेलागुरी के समीप एनएच 327 ई से तीन ओवरलोड ट्रकों को खनन विभाग के जिला खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया। जप्त किए गए ट्रकों में BR37 GA 3375, (14चक्का) बेडमिसाली लोड, BR11GB 7728, (14 चक्का) बालू लोड, WB73E 4880, (14 चक्का) बेडमिसाली लोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए पौआखाली थाना के सुपुर्द शुक्रवार को किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि तीनों जप्त किए गए ट्रकों में से एक के पास सिर्फ बंगाल का ही चालान पाया गया। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद से ही ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो कि जिले में ओवर लोड ट्रक का परिचालन शाम होते शुरू हो जाता है। जिससे बिहार सरकार का राजस्व हानि होता है। वही इंट्री माफिया के लिए ओवरलोड ट्रक वरदान से कम नही है। यह धंधा बिन पूंजी का है। सिर्फ दाएं बाएं देखिये अधिकारी कहा है और एनएच 27 हो या 327ई धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक पार कर लीजिए।