ठाकुरगंज : खारूदाह पंचायत में विकास कार्य में भ्रष्टाचार का भंडार, पंचायत जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारुदाह पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में भरपूर भ्रष्टाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही नाला का निर्माण किया गया और अभी से ही नाला ध्वस्त होना शुरू हो गया है
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह के मैट्रियल का प्रयोग नाला निर्माण में किया गया था, तो वहीं पंचायत में हो रहे पेवर ब्लॉक कार्यों में भी भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पेवर ब्लॉक सड़क के अंदर बेड मिसाइल की जगह धूसबालू बीछाकर ही पेवर ब्लॉक कार्य कराया गया है।
वही इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि पेवर ब्लॉक सड़क के नीचे बेड मिसाइल बिछाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ धूसबालू के ऊपर ही पेवर ब्लॉक का कार्य करा दिया गया। इस संबंध में संबंधित जेई कैसर आलम से भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया परंतु पत्रकार का नाम सुनते ही वह फोन काट देते हैं।
हैरानी की बात यह है कि विकास कार्य होने के महज कुछ ही दिनों में विकास कार्य पंचायतों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री में बहता हुआ नजर आता है। सरकारी पैसे की बर्बादी विकास कार्य के नाम पर किया जा रहा है जो कि एक साल तो दूर की बात है एक महीने तक भी नहीं टीक रही है। इस तरह के विकास कार्यों में विभागीय जांच की आवश्यकता है।