ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस की इस मनमानी एवं गलत रवैया के विरोध में आज नरहिया व्यवसायिक संघ द्वारा बाजार बंद किया गया एवं शांतिपूर्ण ढंग से थाना परिसर के समीप मंदिर पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया।

 

ललित नारायण शारदा-यह घटना नरहिया ओपी क्षेत्र का है। जहां कल रात त्रिलोक सोनी अपने दोस्त चंदन कुमार के साथ चंदन कुमार पर हुए हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु गया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बदले नरहिया ओपी के प्रभारी श्री सुनील झा के द्वारा ना सिर्फ त्रिलोक कुमार सोनी के साथ मारपीट किया गया बल्कि झूठे केस में फसा कर साजिश के तहत उसे जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी का घर बगल के सुपौल जिला के बसंतपुर प्रखंड में होने के कारण यहां के बहुत से लोगों से उनका नजदीकी का संबंध है। पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण इनका पंचायत की राजनीति में हस्तक्षेप करना शुरू हो गया है। नरहिया बाजार शराब तस्करों का एक बड़ा अड्डा बन चुका है। जिसका घोर विरोधी श्री त्रिलोक सोनी जी हैं इस संबंध में थाना प्रभारी के समक्ष उनके द्वारा आपत्ती भी दर्ज कराई गई थी। अभी त्रिलोक सोनी के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई है उन पर शराब पीने एवं एक सो अज्ञात लोगों के साथ थाना परिसर में उत्पात मचाने का भी मामला दर्ज कराया गया है। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है की जब त्रिलोक सोनी एक् सौ लोगों के साथ थाना गए थे तब वहां कोई वारदात नहीं हुई सिर्फ श्री सोनी को उन सौ लोगों के बीच गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस मनमानी एवं गलत रवैया के विरोध में आज नरहिया व्यवसायिक संघ द्वारा बाजार बंद किया गया एवं शांतिपूर्ण ढंग से थाना परिसर के समीप मंदिर पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!