अपराधझारखण्डताजा खबररणनीतिराज्य

बांग्लादेश में सांप्रदायिक उन्माद के विरोध में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के द्वारा जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – बजरंग दल पलामू के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता और दुर्गा वाहिनी पलामू के संयोजिका कामिनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं।  गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है,  जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है।  एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया और बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर पेड़ में बांधकर पैट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया।  बंगलादेश सरकार और पुलिस मौन साध कर जिहादियों का साथ दिया।
इस घटना के विरोध में 24 दिसम्बर 2025 को पलामू जिला मुख्यालय में बजरंग दल _ दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में एक विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।   प्रदर्शन का शुरुआत पूर्वाह्न 03.30 बजे विश्व हिंदू परिषद के गीता भवन स्थित जिला कार्यालय से किया जाएगा।  शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पर पुतला दहन किया जाएगा।
जिले के सभी सनातनी संगठन,  राष्ट्रवादी युवा संगठन,  विभिन्न पूजा समितियां और मंदिर समितियां तथा हिंदू संगठनों के सम्मानित सदस्यों से बजरंग दल  _  दुर्गा वाहिनी,  पलामू ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपराह्न 3.30 बजे विश्व हिंदू परिषद के गीता भवन स्थित जिला कार्यालय पहुंचने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!