District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : बिहार में शराब के अवैध कारोबार व सेवन मामले में 7 माह में 19348 को सजा।

हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार आदी मामले में करीब 6 हजार हुये दोषसिद्ध।

पटना/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया हैं, गिरफ्तारी के डर से अधिकांश अपराधियों ने बिहार छोड़ दिया हैं। सूबे में 7 माह के अंदर 25304 लोगों को सजा हुआ हैं।इसमें शराब के अवैध कारोबार व सेवन में 19348 को कोर्ट ने दोषसिद्ध करार दिया हैं। पुलिस मुख्यालय के आकड़े पर गौर करें तो वर्ष 2020 में 1557 अपराधियों को जहां सजा हुई थी वहीं 2021 में बिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि के तौर पर 8358 लोगों है सजा हुआ। वर्तमान वर्ष की बात करें तो 7 माह के अंदर बिहार पुलिस को जो कामयाबी मिली है वहीं लंबी लकीर साबित हुई हैं। हत्या मामले में 528, डकैती में 31, लूट में 48, फिरौती हेतु अपहरण 05, आर्म्स एक्ट 274, बलात्कार में 210, उत्पाद अधिनियम में 19438, अन्य मामले में 4770 को सजा हुई हैं। कुल मिलाकर 25304 लोगों की सजा हुई हैं और बिहार पुलिस ने वर्तमान वर्ष में 44 हजार लोगों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का लक्ष्य रखा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!