*शहर में जाम एवं अतिक्रमण से निजात दिलाने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना उच्चाधिकारियों की टीम के साथ उतरे पटना की सड़क पर।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी मोड़ तक जिला प्रशासन द्वारा संचालित कार्य का आयुक्त ने किया नेतृत्व एवं निर्देशन।*
*रेलवे स्टेशन/ बोरिंग रोड/ राजा बाजार/ कंकड़बाग एरिया में चला* *अतिक्रमण हटाओ अभियान।*
*सुगम ,सुरक्षित एवं सुचारू वाहनों के परिचालन हेतु बोरिंग रोड को क्लीन एवं क्लियर रखने का दिया निर्देश।*
*सड़क के चौड़ीकरण तथा फुटपाथ का निर्माण/अतिक्रमण मुक्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।*
*अनिसाबाद गोलंबर/ ,हड़ताली मोड़/ सगुना मोड़ /कारगिल चौक पर चला वाहन जांच का सघन अभियान। कुल 34वाहनों से 102600 रुपए की जुर्माना राशि की हुई वसूली।*
*आयुक्त ने आम नागरिकों से जाम एवं अतिक्रमण से मुक्ति के महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग करने की की अपील।*
—————————————-
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम नगर आयुक्त एसपी ट्रैफिक सहित उच्चाधिकारियों की टीम के साथ बोरिंग रोड में जिला प्रशासन द्वारा संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हुए। उन्होंने बोरिंग रोड पर वाहनों के परिचालन में बाधक बने संरचनाओं को हटाने का सख्त निर्देश दिया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बोरिंग रोड के सड़क का चौड़ीकरण करने तथा फुटपाथ के निर्माण करने एवं आवश्यकतानुसार उसे अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया । इसके लिए बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी तक के भाग की मापी कर चिन्हित करने तथा 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने पानी टंकी मोड़ के पश्चिम स्थित नगर निगम के जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । इसके लिए जमीन की मापी एवं नक्शा बनाकर समुचित रूप से प्लानिंग करने का निर्देश दिया ताकि वृहत रूप में पार्किंग की व्यवस्था किया जा सके।
अतिक्रमण हटाने के क्रम में सड़क पर अधिष्ठापित ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल , यूनीपोल ,मलवा, को अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया ताकि सड़क पर ट्रैफिक की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही दुकान के आगे अवैध पार्किंग करने तथा कूड़ा करकट लगाए रखने के कारण दुकान को बंद करने का भी निर्देश दिया गया। इस क्रम में बोरिंग रोड स्थित मुफ्ती शोरूम को बंद करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त अतिक्रमण हटाने के क्रम में सड़क पर की गई अवैध पार्किंग तथा दुकान को सड़क की ओर अवैध ढ़ंग से बढ़ाए रखने के आरोप में जुर्माना की कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त अनिसाबाद गोलंबर /हड़ताली मोड़/ सगुना मोड़ /कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। इसके तहत कुल 34 वाहन से ₹102600 की जुर्माना राशि की वसूली की गई। आयुक्त ने वाहन जांच के अभियान में तेजी लाने तथा मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लोगों को अतिक्रमण/ जाम से मुक्ति दिलाने हेतु जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है। इसके लिए थाना एवं नगर निगम के स्तर पर लगातार अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। अतिक्रमण हटाने के उपरांत अगर उस स्थान पर पुन: अतिक्रमण होती है तो वैसी स्थिति में संबंधित थाना एवं नगर निगम के कर्मी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि, नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह , अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री नितिन कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।