ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
धनरूआ प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच कम्युनिटी कीचेन शुरू

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –धनरूआ प्रखंड के चनकी मुसहरी मे पॉलीथीन शीट्स का वितरण
धनरूआ प्रखंड के कोल्हाचक पुल के निकट दरधा नदी के बायीं ओर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जोरों पर जारी। जल संसाधन एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम तथा भारी संख्या में श्रमिक सुरक्षा कार्य में सक्रिय एवं तत्पर।
जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग की टीम द्वारा चनकी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जारी। अनुमंडल पदाधिकारी मसौढी़ ने सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया ।