प्रमुख खबरें

*”मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना” से किसानों तक पहुँच रहे आधुनिक कृषि यंत्र*

योजनान्तर्गत पैक्सों में कृषि उपकरण बैंक स्थापित

लघु एवं सीमांत कृषकों तक आधुनिक कृषि उपकरणों की पहुँच सुनिश्चित

प्रत्येक पैक्सों को कृषि यंत्रों के क्रय हेतु कुल 15 लाख रूपया उपलब्ध कराया जाता है

50% की राशि ऋण (ब्याज सहित) तथा 50% की राशि अनुदान के रूप में

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/”मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना” ने किसानों के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों तक पहुँच आसान बना दी है। पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) अब न सिर्फ किसानों को समय पर ट्रैक्टर, थ्रेशर, रीपर जैसे यंत्र उपलब्ध करा रही हैं, बल्कि उनकी आय बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रही हैं।

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा “मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इस योजना के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्र हर खेत तक पहुँच रहे हैं, जिससे खेती लाभकारी बन रही है तथा गाँव की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। सरकार का लक्ष्य है कि सहकारिता आंदोलन के जरिये हर किसान को तकनीकी सुविधा समय पर उपलब्ध हो।”

“मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना” बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के पैक्सों में कृषि उपकरण बैंक स्थापित करना है, जिसके माध्यम से लघु एवं सीमांत कृषकों तक आधुनिक कृषि उपकरणों की पहुँच सुनिश्चित हो।

सहकारिता विभाग ने “मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना” के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी पैक्सों को निर्देश दिया गया है कि वे यंत्रवार लॉगबुक, किराया बुकिंग व प्राप्ति पंजी, परिसंपत्ति पंजी और मरम्मति पंजी को नियमित रूप से संधारित करें। इन अभिलेखों से न केवल किसानों को भरोसा मिलता है, बल्कि पैक्स की आय का भी सही लेखा-जोखा तैयार होता है।

राज्य सरकार द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रत्येक पैक्सों को कृषि यंत्रों के क्रय हेतु कुल 15 लाख रूपया प्रदान किया जाता है, जिसमें 50% की राशि ऋण (ब्याज सहित) तथा 50% की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है। इस राशि का उपयोग पैक्सों द्वारा कृषि कार्य में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के यंत्रों यथा ट्रैक्टर, ट्रॉली, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, रोटा वेटर, लेजर लैंड लेवेलर, लेवेलर, केज व्हील, पावर स्प्रेयर आदि के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों यथा Reaper Cum Binder, Straw Reaper, Reaper, Super Seeder, Baler, Straw Baler एवं Rotary Mulcher के क्रय में किया जाता है। अब तक इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के कुल 2973 पैक्सों को विभिन्न आधुनिक कुल 16315 कृषि यंत्रों की आपूर्ति की जा चुकी है।
इस योजना के माध्यम से पैक्सों द्वारा ग्रामीण लघु एवं सीमांत कृषकों को आधुनिक कृषि उपकरणों की उपलब्धता बाजार से कम किराये दर पर सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों के चयन में पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत वर्तमान में किसानों द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग ऑन-लाईन मोबाइल ऐप एवं ऑफ-लाइन दोनों माध्यम से की जा रही है।

पैक्स द्वारा संचालित कृषि संयंत्र बैंक किसानों के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ के आधार पर या मोबाइल एप से बुकिंग कर सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इससे छोटे और सीमांत किसान भी अब आसानी से आधुनिक तकनीक का लाभ उठा पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!