मनातू स्तरोन्नत उच्च विद्यालय करमा में बच्चों को मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जाता है भोजन – महेश्वरी देवी
नवेन्दु मिश्र
मनातू – पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पंचायत में स्थित स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय करमा में जिम्मेवार व्यक्तियों के साठगाठ के चलते विद्यालय में नमांकित बच्चों को मेनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं दी जा दी जाती हैं।आपको बता दें कि स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय में सात शिक्षक हैं और विद्यालय में नामांकित वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों की संख्या 230 है। लेकिन विद्यालय में कम बच्चों की उपस्थिति होती है।विद्यालय में वर्ग 1 से वर्ग 10 क्लास तक की बच्चों की पढ़ाई होती है।विद्यालय में रिपेयरिंग का भी कार्य नहीं की गई है।विद्यालय खंडहर में तब्दील हो गई है। जंगली करेला का भुजिया काट रही रसोईया महेश्वरी देवी ने बताया कि अभी दाल भात भुजिया बना रहे हैं।सोमवार को अंडा देना था लेकिन अंडा नहीं बना रहे हैं।कभी कभार ही अंडा मिलता है।विद्यालय में दीवार लेखन नहीं करवाई गई हैं।
जब इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव सतनारायण कुमार महतो से संपर्क की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार और सोमवार को अंडा दी जाती है। और मेरे विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों को मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन दी जाती है और विद्यालय में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।दीवार लेखन भी की गई है।