किशनगंज में बिजली मीटर अपडेट के नाम पर साइबर ठगी, खाते से उड़ाए ₹90,500

किशनगंज,01अगस्त(के.स.)। जिले में साइबर अपराधियों ने बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से ₹90,500 की ठगी कर ली। मामला तेघरीया निवासी का है, जिसने शुक्रवार को साइबर थाना किशनगंज में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित के अनुसार 28 जुलाई को उसके मोबाइल व्हाट्सएप पर बिजली मीटर अपडेट करने का एक ऐप लिंक आया। जैसे ही उसने ऐप डाउनलोड किया, मोबाइल लगभग पांच मिनट के लिए ब्लैंक हो गया। इसी दौरान उसके फोन-पे खाते से ₹90,500 की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर भी इसकी जानकारी दी।
एसपी सागर कुमार ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप को डाउनलोड करने से बचें। उन्होंने बताया कि मामले की जांच साइबर थाना द्वारा की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक रहकर ऐसे अपराधों से बचने की सलाह दी।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह