किशनगंज : समकालीन अभियान में धनपुरा पुलिस पिकेट से एक पिकअप से 626ली० शराब के साथ दो व्यक्ति को कोचाधामन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

धनपुरा पुलिस पिकेट पक्की सड़क के पास चेकिंग अभियान के क्रम में बहादुरगंज की ओर से आ रही एक उजला रंग का टाटा योद्धा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR43GA-1815 से 626.40 लीटर शराब के साथ मधेपुरा निवासी दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पुतुल महतो उर्फ़ रंजीत, पिता-स्वर्गीय बेचन महतो, सा०-मुरलीगंज (दुर्गापुर स्थान) वार्ड नंबर-15 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा वही दूसरा राहुल कुमार, पिता-स्वर्गीय शंकर ठाकुर, सा०-गंगापुर वार्ड नंबर-08 थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा बताया।
उक्त टाटा योद्धा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR43 GA-1815 में काला रंग के त्रिपाल से ढका कार्टून में रखा 626.40ली० विदेशी शराब पकड़ा गया।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर किशनगंज पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार कर रही है कार्रवाई।
पहले सब्जी और अब अनानास में छुपाकर अवैध शराब की तस्करी करनेवाले धंधेबाज भी किशनगंज पुलिस की ऑंखों में धूल झोकने में असफल होते जा रहे हैं। जहाँ किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष का नशामुक्ति का विशेष अभियान अपने चरम पर है। एवं इनके नेतृत्व वाली पुलिस को ऐसे अवैध धंधेबाजों की पक्की पहचान हो चुकी है। जहाँ मुखवीरों की सूचनाऐं संकलन में लगे किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी का इशारा मिलते हीं ये तस्कर लगातार पुलिस के बिछाये जाल में फंसते जा रहे हैं।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा चलाए जा रहे शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के अवसर पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के निर्देशानुसार 29 अगस्त को कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा दीवा गस्ती के क्रम में धनपुरा पुलिस पिकेट पक्की सड़क के पास चेकिंग अभियान के क्रम में बहादुरगंज की ओर से आ रही एक उजला रंग का टाटा योद्धा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR43GA-1815 जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया तथा वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों को वाहन से उतारकर उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पुतुल महतो उर्फ़ रंजीत, पिता-स्वर्गीय बेचन महतो, सा०-मुरलीगंज (दुर्गापुर स्थान) वार्ड नंबर-15 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा वही दूसरा राहुल कुमार, पिता-स्वर्गीय शंकर ठाकुर, सा०-गंगापुर वार्ड नंबर-08 थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा बताया तथा उक्त टाटा योद्धा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR43 GA-1815 में काला रंग के त्रिपाल से ढका कार्टून में रखा विदेशी शराब पकड़ा गया। आपको बताते चलें कि उक्त वाहन पर विदेशी शराब को दालखोला पश्चिम बंगाल से लोडकर बहादुरगंज होते मुरलीगंज मधेपुरा के लिए ले जाया जा रहा था।
जिसे कोचाधामन पुलिस ने धनपुरा पुलिस पिकेट के समीप कार्रवाई कर एक पिकअप से 626.40 लीटर शराब के साथ मधेपुरा निवासी तस्कर पुतुल उर्फ रंजीत एवं राहुल को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या-240/21 दिनांक 29.08.2021 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।