ताजा खबर

जमशेदपुर, परसुडीह में छोटी बेटी के सकुशल घर लौटने पर मां ने एसपी का आभार व्यक्त किया।..

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत परसुडीह सलगाजोड़ी कालिंदी बस्ती या बस्ती अनुसूचित जाति के लोगों का बस्ती है जहां एक महीना पूर्व दो बच्चियों को अपहरण करके गुजरात और राजस्थान में बेचा गया था आज दोनों ही बच्ची अपने घर लौट गई है बड़ी बच्ची पहले ही लौट गई थी और जमशेदपुर पुलिस के प्रयास से आज दूसरी बच्ची भी घर वापस आ गई आज बच्ची के माता ने रो रो कर भाजपा नेता श्री विमल बैठा को धन्यवाद किया साथ ही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल जी को बुके देकर खुशी जाहिर की और सुमित कुमार अग्रवाल जी ने एक मां की पीड़ा को समझा साथ ही उन्होंने भाजपा नेता विमल बैठा को भी धन्यवाद किया कि आपने जिस प्रकार इस मुहिम को करने में सहयोग प्रदान किया है वह सम्मानजनक है और जमशेदपुर पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी की एक बच्ची की मां को न्याय दिलाया और बच्ची को मां से मिलाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!