ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में 8 फरवरी से शुरू होगी इग्नू परीक्षा..

  • यूजी व पीजी के 4373 परीक्षार्थी होंगे शामिल।
    सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा।
    मोबाइल फोन व अन्य उपकरण लाना है वर्जित।
    हॉल टिकट व इग्नू का फोटोयुक्त आईडी लाना जरूरी।
    इग्नू ने पूरी परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किए ऑब्जर्वर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इग्नू के दिल्ली मुख्यालय द्वारा जारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 के आयोजकत्व में कॉलेज परिसर स्थित भवन में दिसम्बर, 2020 की इग्नू सत्रांत परीक्षा 08 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 13 मार्च तक चलेगी।दोनों पालियों में होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की इस परीक्षा में कुल 4373 परीक्षार्थी शामिल होंगे।केंद्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए वीक्षकों के अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित है। परीक्षार्थी को हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।इंटर और मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर इग्नू की परीक्षा यथासंभव ‘तस्लीमुद्दीन परीक्षा भवन’ में संचालित होगी। आवश्यकता पड़ने पर ही मुख्य भवन के किसी पृथक हिस्से में परीक्षा ली जाएगी।इस बाबत प्रधानाचार्य प्रो.यू.सी.यादव से लिखित अनुमति प्राप्त कर ली गई है।डॉ. प्रसाद ने बताया कि इग्नू परीक्षा संचालन अवधि में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी शाहनवाज़ अहमद नियाज़ी को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है।जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता को भी इत्तिला कर दी गई है।केंद्राधीक्षक ने कहा कि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने पूरी परीक्षा अवधि के लिए ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किए हैं।इसके अलावा पटना व दिल्ली की उड़नदस्ता टीम भी औचक निरीक्षण करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button