ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : भारी बारिश के बाद बनास नदी का जलस्तर काफी ऊपर संभावित..

गडहनी/गुड्डू कुमार, ब्यूरो भोजपुर, पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद गडहनी बनास नदी का जलस्तर काफी उफान पर है।बरसात के पानी से लबालब भरी हुई है।ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि नदी का अतिक्रमण किए जाने के बाद नदी की चौड़ाई काफी कम हो गई है और बरसात के पानी के निकलने का रास्ता अवरुद्ध होने से कई जगहों पर पानी प्रवेश कर गया है।गडहनी मुख्यालय से सटे बनास नदी शिवाला पर तथा कई मकानों में पानी प्रवेश कर गया है।प्रंखड के निचले इलाकों में भी जलजमाव का आलम उत्पन्न हो गया है।प्रशासन के द्वारा जारी किए गए अपील पत्र में लोगों से बरसात के इस मौसम में संभावित जगहों पर बिजली कड़कने की घटना से बचने की अपील की है। दूसरी तरफ जलजमाव वाले क्षेत्रों में दलित परिवार सुरक्षित स्थल की ओर रहे।प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।वही, लगातार बारिश होने से उतर पटटी व तीनघरवा टोला तक पानी चढ़ जाने से लोगों को आने जाने में कठिनाइयां सामना करना पड़ रहा है।बनास नदी में तूफान पानी आने से गडहनी के कई क्षेत्र में पानी प्रवेश करने के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।बनास नदी पुल के समीप छोटा पुल पानी से रास्ता बाधित हो गया है।और जाने से गांव निवासियों का आवागमन का पूरा रास्ता बंद हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!