पटना नगर निगम क्षेत्र में सुचारू रूप से होगी सफाई व्यवस्था, कार्य में बाधा पहुंचाया तो होगी दंडात्मक कार्रवाई

हड़ताल का करें बहिष्कार, प्रदर्शनकारियों पर रहेगी नगर निगम की नजर। चिन्हित होने पर की जाएगी कार्रवाई
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलेगी। पटना नगर निगम क्षेत्र के सफाई कर्मियों को पटना नगर निगम द्वारा यह सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है कि वह 27 से संगठन द्वारा आयोजित हड़ताल का बहिष्कार करें। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा वेतन बढ़ोतरी स्वास्थ्य सुविधाएं सहित कई मांगों को पूर्व में ही पूरा किया जा चुका है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था को ठप करने पर कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा विशेष रूप से हड़ताल में सम्मिलित होने वाले कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी तरह की ऐसी हड़ताल का हिस्सा न बनें। अगर पटना नगर निगम के कर्मी इस हड़ताल में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें चिन्हित किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि शहर में वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। सफाई कर्मी भी तत्परता से शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दे रहे हैं लेकिन हड़ताल के दौरान ऐसा देखा जाता है कि कार्य करने वाले कर्मियों को भी रोका जाता है एवं सफाई व्यवस्था बाधित की जाती है। सफाई व्यवस्था बाधित होने से आम जनों को असुविधा हो सकती है। इस तरह की किसी भी अनुशासनहीनता को पटना नगर निगम द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने वाले, निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले एवं अन्य तरह के अनुशासनहीनता करने वाले कर्मियों को विशेष रूप से चिन्हित कर कार्रवाई होगी।