ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आईसीपी जोगबनी ने रचा इतिहास, पहली बार महिला ट्रक चालक ने किया निर्यात कंटेनर का परिवहन

जोगबनी,11अगस्त(के.स.)। भारत की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) जोगबनी सोमवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब पहली बार एक महिला ट्रक चालक ने निर्यात कंटेनर यहां पहुंचाया।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज क्षेत्र की निवासी रुबिया बेगम ने ट्रक संख्या NL01G4344 को कोलकाता से जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव किया। सभी कस्टम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह निर्यात कंटेनर लेकर नेपाल के विराटनगर की ओर रवाना हुईं।

आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने सुश्री बेगम का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर मौजूद हितधारकों, कर्मचारियों और चालक समुदाय ने भी तालियों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। श्री यादव ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह उपलब्धि महिलाओं को सशक्त बनाने और पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों—विशेषकर परिवहन और अंतरराष्ट्रीय निर्यात—में समान अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

आईसीपी जोगबनी में महिला कर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी सुश्री बेगम को दी गई। उन्होंने इन व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रबंधन का आभार जताया।

ज्ञात हो कि आईसीपी जोगबनी भारत-नेपाल के बीच एक प्रमुख व्यापारिक मार्ग है, जहां से प्रतिदिन भारी मात्रा में आयात-निर्यात होता है। पहली महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन परिवहन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी को प्रेरित करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!