हाजीपुर के नेता नहीं बल्कि हाजीपुर का बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा। परिवार और पार्टी के टूटने के बाद अगर किसी ने हिम्मत दी तो वह हाजीपुर की जनता है जिसका मैं शूक्रगुजार हूं।
पटना डेस्क:-आज जो भी हूं आप सबों के आशीर्वाद से हूं। उक्त बातें एनडीए समर्थित प्रत्याशी के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर नामांकन करने के पश्चात आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। श्री चिराग नामांकन से पूर्व जब हाजीपुर पहूंचे तो हाजीपुर की जनता ने सीमा में प्रवेश करते ही उनका भव्य स्वागत किया। श्री चिराग ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज तक जितने बार भी हाजीपुर आया हूं अपने पिता के साथ आया हूं । अपना नामांकन करने गया तब भी अपने पिता के साथ गया । जबकि वे उन दिनों काफी अस्वस्थ थे बावजूद वे अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर हमारे साथ-साथ चलते थे । आज पहली बार अपने पिता की अनुपस्थिति में आपके साथ हूँ, जब भी उनके साथ हाजीपुर आया करता था उनके लिए यह नारा लगता था कि हाजीपुर का सांसद कैसा हो रामविलास पासवान जैसा हो, लेकिन आज जब अपना नाम सुनता हूं तो एक अलग एहसास होता है, और साथ-साथ एक साथ कई अपने जिम्मेदारियों को महसूस करता हूँ । आज वे इस दुनिया में नहीं होते हुए भी मेरे साथ हैं। भले आज मैं नामांकन कर रहा हूं लेकिन हमें आज भी वही शक्ति देते हैं मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकूं यही सोचकर मैं हाजीपुर आया हूं। हाजीपुर का नेता नहीं बल्कि हाजीपुर का बेटा बनकर आया हूं। जब राजनीतिक का रा मुझे समझ में नहीं आता था और हाजीपुर के लोगों से वह परिचय कराते थे मेरे पास कोई जवाब नहीं है हाजीपुर में आप लोगो का मैं बेटा था आप लोगों का भाई था वही रिश्ता आज भी बनाने आया हूं और वही रिश्ता हमेशा हमेशा मेरे पिता के सब जानने वाले लोगों को साथ लेकर हाजीपुर बनाने के संकल्प के साथ हाजीपुर निकला हूं। हाजीपुर की वजह से अगर कोई किसी को पहचानता हैं तो वे लोग मेरे नेता को जानते हैं। आप लोगो के अपार आशीर्वाद से आप लोगो के द्वारा उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में दर्ज किया गया। अपने जीवन के अंतिम सांस तक कैसे आप लोगों के सपने को पूरा कर सके आप लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतर सकें, अपने जीवन के अंतिम दिनों तक भी उनको इसी बात की चिंता रहती थी। इसीलिए यह मेरा उत्तरदायित्व हैं। मैं उस बिरासत को संभालू। कई लोगों ने कई तरीके की राजनीतिक लड़ाई लड़ी। कई तरीके के एक लंबा संघर्ष पिछले 3 सालों में मैं झेल कर आया हूं पिछले ढाई तीन सालों में व्यक्तिगत तौर पर राजनीतिक तौर पर कई उतार-चढ़ाव मैंने मेरे परिवार ने देखें पर उतार चढ़ाव में एक चीज जो हमेशा स्थाई रूप से रही वह आप लोगों का साथ था, आप लोगों का प्यार था, आप लोगों का आशीर्वाद था। मुझे याद है वो दिन जब मेरे साथ मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी घटना घटी। जब मेरा परिवार टूटा, मेरी पार्टी टूटी 13 जून 2021 कि वह रात थी जब रातों-रात मेरे पैरों तले जमीन खींच ली गई थी जब मुझे नहीं पता था कि मेरे भविष्य में क्या है मैं यह तक भी नहीं जानता था कि आने वाले दिनों में मेरा कोई राजनीतिक वजूद बचेगा जिस तरीके से सब कुछ मुझसे छीन लिया गया था, मेरी पार्टी, मेरा मेरे तमाम सांसद, मेरा परिवार, मेरी पार्टी का वह चुनाव चिन्ह, जो मेरे पिता ने बहुत मेहनत से संजोकर उसको आगे बढ़ाने का काम किया था जिस घर में मैं 34 साल से रहता था रातों-रात उस घर तक को हम लोगों को खाली करना पड़ा यह तमाम परिस्थितियों से जूझते हुए जब मैं पटना सबसे पहली बार आया तो सीधा यहां हाजीपुर आया और उसके बाद जिस तरीके से आपने मुझे पिता की कमी महसूस नहीं होने दी, ना मुझे मेरी परिवार की कमी आप लोगों ने महसूस होने दी यह आप लोगो के साथ मेरा परिवारिक रिश्ता है। आप लोगों ने आदरणीय रामविलास पासवान जी के साथ जो रिश्ता बनाया था। आज मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी की कमी दिखाई देती है अगर आपको लगता है कि मैं उन्हीं का अंश हूं उन्हीं के संस्कार है मुझ में और उन्हीं की तरह अगर मैं आप लोगों की सेवा कर सकता हूं तो दिल खोलकर मुझे अपना प्यार अपना आशीर्वाद दीजिएगा यही उम्मीद आप लोगों से रखता हूं। देश में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन दोनों चरण के चुनाव में एक बात स्पष्ट है कि मौजूदा प्रधानमंत्री जी 4 जून के बाद तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं है साथियों हमारे प्रधानमंत्री जी का तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। जरूरी है कि किस तरीके से पिछले 10 सालों में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया पहली बार देश में यह ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा कोई नहीं जानता था कि भारत की अर्थव्यवस्था कौन से पायदान पर है? आज दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है यह उपलब्धि हासिल करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया। कुछ लोग कहेंगे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो जब राज्य का राजस्व बढ़ता है तो हम लोग के क्षेत्र का आर्थिक विकास होता है और जब क्षेत्र प्रदेश के विकास होता है अगर हमारे हाथ में ज्यादा कमाई आती है तो आने वाले दिनों में भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में लेकर जाएगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान की चिंता की प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए शौचालय बनाने का काम किया यह छोटी छोटी जरूरत पर कितनी बड़ी जरूरत है। उन्हें गांव में रहने वाली महिलाओं की चिंता है। उनकी चिंता है कि कोई इलाज से वंचित न रह जाए। हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की राह पर आगे बढ़ सके इस बात की चिंता भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने की। पर साथियों आप लोगों के बीच मौजूद हूं कई लोग आएंगे विपक्षी डोरा डालेंगे, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे जबकि हकीकत है कि यह वही लोग हैं जिनके ऊपर 55 साल तक केंद्र में हम लोगों ने भरोसा किया और 15 साल तक बिहार में हम लोगों ने भरोसा किया है। जो आपकी जमीन आपकी संपत्ति जो भी ज्यादा आप लोगों ने इकट्ठे किए हैं जो भी गरीब किसान ने छोटी जमीन को अर्जित करके रखा हुआ है या एक गरीब मजदूर ने जो जमीन अपनी अर्जित कर रखी है उसका पचपन प्रतिशत हिस्सा यह लोग आप लोगों से छीन लेंगे इससे पहले भी नौकरी के बदले में आप लोगों से जमीन छीन चुके हैं अब यह लोग एक व्यवस्थित तरीके से जमीन खरीदने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में साथियों हम लोगों को इस बात को ध्यान देना है कि जो हमारी जमीन हड़पा है हमें उसका साथ देना है या जो हमें सम्मान देने का काम करता है हमें उसका साथ देना है। जो गाली देने का काम करता है जिसके बोल में जंगल राज की आहट दोबारा सुनाई देने लगी जिस तरीके से उनके सामने उनके लोगो ने खुलेआम गाली-गलौज करते देखें गयें और उनके नेता खामोश रहते हैं उनकी सोच को दर्शाता है कि किस तरीके से महिलाओं का सम्मान उनके लिए मायने नहीं रखता जो अपने लाठी में तेल पिलाने का काम करते हैं बताइए किसका आरक्षण छीन गया डरने की राजनीति करने का काम महागठबंधन के लोग करते हैं इससे सावधान रहने की जरूरत है। श्री चिराग ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी जी झूठ बोलने का काम करते हैं और यह बार-बार मेरे प्रधानमंत्री ने हर मां से इसको दोहराने का काम किया आदरणीय गृह मंत्री द्वारा दोहराने का काम किया। बार-बार केंद्र की हमारी सरकार ने इस बात को स्पष्ट तौर से कहा है कि ना आरक्षण पर ना संविधान को लेकर किसी तरीके का कोई बदलाव होगा। वैश्विक महामारी कोरोना में इस धरती पर खड़े होकर मैं मेरे साथ-साथ हमारी सरकार ने जात धर्म सबसे उपर उठकर तमाम तरीके की गरीब जन कल्याण की योजनाओं पर काम किया आज की तारीख में इसका श्रेय मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी को दूंगा आज भी देश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दी जा रही है। यह देन हमारे प्रधानमंत्री जी और मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी की है। बताइए हमारी सरकार ने गरीब परिवार को मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया और दूसरी तरफ यह लोग अफवाह उडाते हैं कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा । तेजस्वी यादव चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को झूठ बोलने सलाह दी। श्री चिराग ने कहा कि तेजस्वी जी को झूठ बोलना बंद कीजिए नहीं तो मजबूरन हमको भी आपके ऊपर कार्रवाई करनी पड़ेगी। श्री चिराग ने हाजीपुर की मतदाताओं से अपील कि आया हूं आप लोग के अलावा और मेरा परिवार और कोई नहीं है मेरे परिवार के जो लोग थे उन्होंने भी अपना आशीर्वाद का हाथ मेरे सर से हटा दिया। चाचा जी जिनको मैं हमेशा अपने पिता और मुझे उम्मीद थी कि कम से कम आज के दिन एक बार बड़ा दिल रखते एक बार मुझे दिल से अपना बेटा मान लेते तमाम के गिले शिकवे भूल कर आते तो उनके लिए भी एक बार सारी बातों को मैं भूल जाता पर आज भी पर आज भी पर आज भी उन्होंने मुझसे वही नफरत कर रखी है वह मुझे अपना बेटा माने नहीं माने मेरे लिए वह हमेशा पिता तो रहेंगे और उनके लिए मेरे दिल में हमेशा सम्मान रहेगा मुझे मेरे पिता की कभी महसूस होने नहीं दी आप लोगों ने और इसके लिए मैं हम आप सबका भारी रहूंगा मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में कोई एक व्यक्ति जो एकदम हर पल सायें की तरह उन्होंने पीछे रहकर हमेशा मेरा संरक्षण किया आज मेरा वक्तव्य पूरी तरीके से अधूरा रह जाएगा अगर आज इस मंच पर मैं मेरी भगवान मेरी मां है। जिन्होने परिवार के टूटने के बाद पार्टी के टूटने के बाद अपने आंसुओं की चिंता नहीं की जिस तरीके से मेरे आंसू पोछते रही मुझे हिम्मत देते हुए मुझे ताकत देती रही।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि जनसभा को एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने संबोधित किया। श्री भट्ट ने बताया कि मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृपाल यादव, माननीय मंत्री रेणु देवी, राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, विधायक पवन यादव, सिद्धार्थ पटेल, संजीव चौरसिया, अवधेश सिंह, संजय सिंह, नागालैंड से आयें लोजपा विधायक सुकांतु सेमा और नईवा कोणयक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, डा0 शाहनवाज अहमद कैफी, पूर्व विधायक राज कुमार साह ने संबोधित कियें।