राज्य
*पुलिस ऑब्जर्वर का मरकच्चो व कोडरमा प्रखंड का दौरा*

अभिजीत दीप /कोडरमा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ऑब्जर्वर श्री नीली कुमार सुब्रमण्यम का मरकच्चो व कोडरमा प्रखंड का दौरा किया गया। इस क्रम में उन्होंने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत डुमरगढ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और कहा कि चेकपोस्ट पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स की तैनाती रहे। सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से जांच करने की बात कहा। इसके अलावा उन्होंने कोडरमा प्रखंड अंतर्गत पथलडीहा व नगरखारा के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिये। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिंस गोडविन कुजुर व अन्य मौजूद रहे।