ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बीते रात्रि दिनांक 28 12 22 को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जंक्शन पीएफ नंबर 4/5 के सामने पूर्वी ढलाव सीधी के पास एक व्यक्ति सुमन कुमार सिंह के पास से सिल्वर रंग के ट्रॉली बैग में 3 बंडल सभी बंडल मिलाकर कुल 17.400 किलोग्राम गांजा जैसे पदार्थ के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 726/22 दिनांक 28/12/22 धारा 8/20(b)(||)B NDPS act सुमन कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष पिता चंद्रकेत सिंह साo रतनपुरा बसंत , थाना अवतार नगर ,जिला छपरा (सारण) के विरूद्ध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया l
प्रेषक: पु० निo सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button