गृहणियों को मिला उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उज्ज्वला योजना के तहत गृहणियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। इस योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण के लिए नगर भवन पीरो में शुक्रवार को विधिवत शिविर आयोजित किया गया था । यहां आयोजित शिविर का उद्धघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम व प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मौके पर बीडीओ श्री गौतम ने कहा कि कोयला या लकड़ी के चूल्हे पर भोजन बनाने के दौरान निकलने वाले धुएं से महिलाओं को होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें पात्र गृहणियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस दौरान प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार शानू ने बीडीओ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए तीन सौ आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अजय इण्डेन, श्री दुर्गा एचपी गैस व श्री भगवान इण्डेन एजेंसी के कर्मी शामिल थे। शिविर में करीब 50 लाभुकों को कनेक्शन दिया गया।कार्यक्रम के दौरान अजय इण्डेन के कर्मी मो जाहिद,अजय प्रसाद व अन्य कर्मी समेत सैकडों लाभुक उपस्थित थे।