तेरह सूत्री मॉगों को लेकर रसोइयों का प्रखण्ड मुख्यालय में प्रर्दशन।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। मानदेय भुगतान समेत तेरह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को रसोइया संघ के कार्यकर्ताओं ने तरारी प्रखण्ड परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद रसोइयों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कहा कि वर्षों से हम बेहद लोग अपमान सहते हुए कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। आरोप लगाया कि रसोइयां के कार्य के अलावा विद्यालय के सफाई भी हम लोगों से करवाया जाता है। । इसके अलावा मानदेय का कभी भी समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई प्रदेशों में सरकार ने 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई ही लेकिन बिहार सरकार अपने यहाँ इस जिम्मेदारी को उठाने से पल्ला झाड़ रही है। इस दौरान संघ के जिला संरक्षक वशिष्ठ राऊत कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर रामनरेश राय ,चित्रलेखा देवी ,सुनैना देवी ,सुनीता देवी एंव धमेन्द्र चौधरी सहित बडी संख्या में रसोईया मौजूद थी।।