एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रुपौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मा0 मंत्री श्री श्रवण कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

सोनू कुमार /बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी श्री कलाधार प्रसाद मंडल के पक्ष में विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री श्रवण कुमार ने स्थानीय मतदाताओं से आगामी 10 जुलाई को चुनाव चिन्ह तीर निशान पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। समाज के हर शोषित, वंचित और कमजोर वर्ग तक नीतीश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयत्नशील है।
श्री श्रवण कुमार ने कहा कि श्री कलाधार प्रसाद मंडल जनप्रिय और बेदाग छवि के प्रत्याशी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है की वें रुपौली के सर्वांगीण विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर सुल्तानगंज के मा0 विधायक श्री ललित नारायण मंडल, बिहारीगंज के विधायक मा0 निरंजन मेहता, पूर्णिया नगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शंभू मंडल, रुपौली नगर परिषद अध्यक्ष श्री निरंजन मंडल, श्री शुभानन्द मुकेश, श्री अभिमन्यु, श्री जोगी राय, श्री गुरुदेव राय, श्री बिनदेश्वरी राय, श्री विक्की राय, श्री भोला पासवान, श्री सिकंदर राय, श्री सूरज राय, श्री अजय राय मौजूद रहें।