प्रमुख खबरें

माननीय कृषि मंत्री ने पान उत्पादक किसानों से किया सीधा संवाद पान उत्पादक किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु दिये निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /माननीय कृषि मंत्री, बिहार, श्री मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कृषि भवन, पटना के सभागार में पान की खेती को और अधिक लाभप्रद बनाने तथा इसमें आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण विषय पर पान उत्पादक कृषकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मंत्री द्वारा पान उत्पादक किसानों से सीधा संवाद किया गया।माननीय मंत्री ने कहा कि युवा पान उत्पादक किसानों की हौसला देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि पान उत्पादक किसानों को अधिक आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए पान के आच्छादन क्षेत्र का विस्तार करने की आवश्यकता है। पान के प्रभेदों एवं गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता के साथ उत्पादन, भंडारण एवं विपणन की समुचित व्यवस्था हो, ताकि पान उत्पादक कृषकों को अधिक-से-अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 के लिए पान विकास योजना के तहत कुल 42.50 हेेक्टेयर में पान के क्षेत्र विस्तार करने हेतु 05 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पान की खेती बिहार के मुख्यतः 15 जिले यथा औरंगाबाद, गया, नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, सारण, मुंगेर, पूर्वी चम्पारण, खगड़िया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर में की जाती है। पान की खेती के लिए बरेजा निर्माण किया जाता है। बरेजा का निर्माण सामान्यतः 100 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर एवं इसके गुणक क्षेत्रफल में बनाकर कृषकों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि पान की खेती को बढ़ावा देने तथा कृषकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से बरेजा के निर्माण तथा पान की खेती में सहायतानुदान का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए प्रत्येक कृषक को क्षेत्र सत्यापन के आधार पर न्यूनतम 11,750 रूपये तथा अधिकतम 35,250 रूपये सहायतानुदान दिये जाने का प्रावधान है।

सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल के कहा कि पान के खेती करने वाले कृषकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बताया कि पान के अनुसंधान एवं इसकी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से नालन्दा जिले के इस्लामपुर प्रखण्ड में पान अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की गयी है। पान अनुसंधान केन्द्र में शेडनेट में पान की खेती का प्रत्यक्षण तथा ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना भी करायी गयी है। साथ ही, उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय को पान पर अनुसंधान करने का निदेश दिया। पान उत्पादक एक-एक किसानों का सर्वेक्षण कराया जायेगा। पान से संबंधित योजना में ‘‘पहले आओ, पहले पाओ‘‘ को खत्म करते हुए लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का चयन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि आधुनिक तौर पर पान की खेती पर विशेष ध्यान देने के लिए समुचित सिंचाई की व्यवस्था, शेडनेट, शीत भण्डारण, पान के लिए प्रसंस्करण यूनिट एवं विपणन केन्द्र के संबंध में विस्तृत अध्ययन करने का निदेश दिया।

इस कार्यशाला में कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, उद्यान निदेशक श्री अभिषेक कुमार, माननीय कृषि मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह, विभागीय वरीय पदाधिकारी एवं पान अनुसंधान केन्द्र, इस्लामपुर के वैज्ञानिकगण तथा पान उत्पादक किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button